हमारे बारे में

/ हमारे बारे में

फॅमिली एप्प का मुख्य उद्देश्य माननीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सावंले प्रसाद आर्य जी के कदमों पर चल कर समाज को एकजुट करके विकास की नई दिशा देना है। वर्तमान में सरकारी विधान के अनुसार कचेर/कचेरा जाति से जाना जाता है लेकिन समाज अलग-अलग टाइटल लगाने के कारण स्वजातीय बंधु की जानकरी मिलना मुश्किल होती है। कफॅमिली एप्प के माध्यम से समाज की जनगणना (जो भी कचेर/कचेरा समाज से ताल्लुक रखते है) कर सभी को एकजुट करना है। और समाज में चौमुखी विकास के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करना है।

डिजिटल डेटाबेस एवं जनगणना कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल डेटाबेस यूनिक परिवार डिजिटल आई डी का वेबसाइट के जरिये निर्माण कर पारिवारिक जानकारी, वैवाहिक जानकारी, सम्बंधित विधान, कार्यप्रणाली अनुशासित व्यवस्थित मैनेजमेंट कैसे हो प्रोटोकॉल, समय प्रबंधन, रिपोर्टिंग, प्रभावी ऑनलाइन प्रोग्राम, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यसमिति, कार्यकारी मंडल को उनके अधिकार व कर्तव्य आदि की जानकारी देकर गागर में सागर भरने के साथ साथ समाज का चौमुखी विकास हो ऐसा प्रयास करना है।

आल इंडिया कचेर फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप :

आल इंडिया कचेर फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप (चैरिटेबल ट्रस्ट) समाज के बिचारों का कार्य रूप में प्रभावी बनने के लिए समाज के विद्वान लोगों से संपर्क करके और समाज के लोगों से हाथ से हाथ मिलाकर समाज को शसक्त बनना है ।

प्रतिबद्धता

समाज को बेहतर बनने के लिए सामाजिक दोस्ती को मजबूत एवं पारस्परिक कौशल को प्रेरित करना, और भविष्य में आशा की भावना पैदा करना है ।

जिम्मेदारी

समाज के बिभिन्न समस्याओं को फोकस कर निवारण करना लक्ष्य होगा और आल इंडिया कचेर फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप (चैरिटेबल ट्रस्ट ) के माध्यम से समाज को शसक्त बनना है ।

संभावना

समाज से जुड़ी प्रत्येक बिंदु के संभावनाओं के बारे में जागरूक बनाना और समाज के नजरिए को विस्तार करना है ।

समर्थन

समाज को नाट्किये रूप से बेहतर प्रणाली को प्रभावित करना एवं समाज का देखभाल करना और समावेशी शिक्षा का वातावरण पैदा करना है ।

सेवा

समाज को भविष्य की दिशा में सकारात्मक द्षटिकोण विकसित करने के लिए क्षमताओं के अनरूप सुधार करना है और समाज के सभी वर्ग को शसक्त बनना है ।

उद्देश्य
  • सभाओं के संगठन एवं अनुशासन को मजबूत करना
  • समाज के प्रति आस्था संपुष्ट करना
  • समाज के हित के लिए कार्य करना एवं उनके हितों की सुरक्षा करना
  • आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के प्रति आदर की भावना विकसित करना
  • देश-विदेश में फैली समाज का सार-संभाल व दिशानिर्देश देना
  • समाज के लोगों का आर्थिक, मानसिक, नैतिक चारित्रिक, कलात्मक, आध्यात्मिक एवं बौद्धिक विकास करना
  • समाज के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने एवं रोजगार उन्मुख कार्यक्रम चलाना
  • राष्ट्रिय हित की योजनाओं को सरकारी सहयोग से चलना
नोट

आल इंडिया कचेर फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप (चैरिटेबल ट्रस्ट) की चल अचल संपत्ति से प्राप्त समस्त आय व कमाई ज्ञापन पात्र में उल्लिखित संस्था के उद्देश्य व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्णतः की जाएगी और लगायी जाएगी तथा इसका कोई भी लाभ आल इंडिया कचेर फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप (चैरिटेबल ट्रस्ट) के वर्तमान या निर्वतमान सदस्यों को या वर्तमान या निर्वतमान सदस्यों के माध्यम से दावा करने वाले किसी एक या अधिक व्यक्तियों को भुगतान नहीं किया जायेगा

logo

FAMILY APP

फॅमिली एप्प का मुख्य उद्देश्य माननीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सावंले प्रसाद आर्य जी के कदमों पर चल कर समाज को एकजुट करके विकास का नई दिशा देना है। वर्तमान में सरकारी विधान के अनुसार कचेर/कचेरा जाति से जाना जाता है लेकिन समाज अलग-अलग टाइटल लगाने के कारण स्वजातीय बंधु की जानकरी मिलना मुश्किल होती है। फॅमिली एप्प के माध्यम से समाज की जनगणना (जो भी कचेर/कचेरा समाज से ताल्लुक रखते है) कर सभी को एकजुट करना है। और समाज में चौमुखी विकास के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करना है।